Amazing Truck Green & Black Viral Video 2016 | Amazing Truck Stunt | Movable Truck ,Amazing Truck

2016-07-20 8

ये देखिये, कितना खूबसूरत ट्रक है. ग्रीन के साथ ब्लैक का ये कॉम्बिनेशन इसे आई-कैची बना रहा है.
ज़रा इसे गौर से देखिये, ये आम ट्रक नहीं. बेहद ख़ास है. जी हाँ, इसका एक-एक पुर्जा घूमता है. ड्राईवर की सीट से लेकर सामान रखने वाला सारा एरिया बड़ी ही आसानी से मुड़ जाता है. जहाँ साधारण बड़े-बड़े ट्रक जगह न होने की वजह से ठीक से मुड़ नहीं पाते. ऐसी जगह पर ये शानदार तरीके से मुड़ता है. अपनी इसी खासियत की वजह से ये आजकल खूब वायरल भी हो रहा है और जगह जगह चर्चा का विषय बना हुआ है.

One Stop for the Indian Videos, Songs, Movies and Infotainment.